आशा वर्करस ने भेजा मुख्यमंत्री को मांगू भरा पोस्टकार्ड

Share:

आशाओं को राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग।

आशाएं 4 जनवरी 2022 को जिलाधिकारी कार्यालय पर करेगी विशाल धरना प्रदर्शन।

प्रयागराज के विभिन्न ब्लाकों की आशाओं ने मुख्यमंत्री योगी जी को सामुहिक रूप से अपनी मांगों के लिए पत्र/पोस्ट कार्ड भेजा । उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन सम्बद्ध ऐक्टू द्वारा राज्यव्यापी आह्वान पर विगत 15 दिसम्बर से जारी मुख्यमंत्री को भेजो एक लाख पत्र/ पोस्ट कार्ड के तहत हजारों पत्र/पोस्ट कार्ड भेजा गया है ।

ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव डॉ कमल उसरी ने कहा कि आशाओ ने कोरोना वैरीयर्स के रूप में काम किया लेकिन सरकार उन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, अभी सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के नाम पर नाइट कर्फ़्यू शुरू कर दिया है यदि कोई अनहोनी की स्थिति बनेगी तो यही आशाएं पुनः अपना जीवन दाव पर लगा काम करेगी।

सरकार को चाहिए कि कठिन परिश्रम करने वाली आशाओं को राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी का दर्जा देना चाहिए।

उन्हें न्यूनतम 21 हजार का वेतन मान देना चाहिए, आशाओं का 50 लाख जीवन और 10 लाख स्वस्थ्य बीमा करना चाहिए,
आशाओं ने कहा यदि सरकार ने हमारी मांगे नही मानी तो 4 जनवरी 2022 को जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

पोस्ट कार्ड मुख्य रूप से प्रतापपुर, हंडिया, धनुपुर, कौड़िहार, कौंधियारा, मेजा, रामनगर, शंकरगढ, जसरा, करछना, मऊआइमा, फुलपुर, बहादुरपुर इत्यादि ब्लाकों से भेजा गया, पोस्ट कार्ड भेजने में मुख रूप से
बबिता सिंह, मंजू देवी, अर्चना यादव, विनोरमा, निर्मला, विमला, संगीता, सरोज कुशवाहा, शशि पाण्डेय, रेखा सिंह, सीता देवी, शकुंतला, कल्पना पटेल, विनय
राबिया ख़ातून, बसन्ती, पुष्पा इत्यादि शामिल रही।



Share: