पॉलिटेक्निक को बाढ़ से बचाने की मांग
ऋषिकेश, 08 मई । पर्यावरणविद् एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत प्रमुख विनोद जुगलान ने सरकार से मांग की है कि खदरी खड़क माफ ग्राम सभा की सीमा पर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक गढ़ी श्यामपुर पर बाढ़ का खतरा मंडरा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि बाढ़ से इसकी सुरक्षा के लिए तार जाल सुरक्षा तटबंध का निर्माण समय रहते किया जाए।
जुगलान ने जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय के माध्यम से जिलाधिकारी देहरादून से आग्रह किया है। उन्होंने पाण्डेय को बताया है कि करोड़ों रुपये लागत से बना यह संस्थान बरसात के दिनों में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का दंश झेल रहा है। यह ग्यारह एकड़ भूमि पर स्थित है। गतवर्ष ग्रामीणों के आग्रह पर प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून राजीव धीमान ने बाढ़ के मद्देनजर वन भूमि और पौधरोपण के कटाव को रोकने के लिए नब्बे मीटर का एक तार जाल लक्कड़ घाट के समीप भरवाया था। इससे संस्थान को नुकसान नहीं हुआ था। इस बार अगर मानसून सत्र से पहले संस्थान की सीमा पर 200 मीटर का तार जाल पत्थरों से भरकर तटबन्ध बना दिया जाता है कि तो यह समस्या खत्म हो जाएगी। जुगलान ने कहा है कि जिला विकास अधिकारी ने तटबन्ध बनवाने का भरोसा दिलाया है।