विधायक सोहम चक्रवर्ती के प्रयासों से भगवानपुर में खोली गई सेफ होम

Share:

भगवानपुर, 25 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह से यहां अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है। कोरोना के बढ़ते कदम को देखते हुए पूर्व मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर इलाके में
सेफ होम खोली गई है। यह इस जिले के चण्डीपुर से विधायक सोहम चक्रवर्ती के प्रयासों से खोली गई है।

बताया गया है कि यह सेफ होम ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर को लेकर मंगलवार से शुरू किया गया। यहां मुफ़्त में सेवाएं प्रदान की जाएगी। यह होम भगवानपुर ग्रामीण अस्पताल के नजदीक खोली गई है।

चण्डीपुर से विधायक सोहम चक्रवर्ती की ओर से बताया गया है कि यदि कोई कोरोना वायरस से संक्रमित हो और घर के एकांतवास में नहीं रह सकते वे लोग प्रशासन से संपर्क कर यहां रह सकते हैं। उनके करीबी सूत्रों के अनुसार वे खुद अपने इलाके चण्डीपुर में सेफ होम खोलने की कोशिश में लगे हैं। न सिर्फ अपने इलाके में बल्कि बराहनगर से लेकर दमदम, श्यामबाजार, काशीपुर, बेलगछिया इलाकों में भी सोहम चक्रवर्ती के प्रयासों से ‘हासीखुशी क्लब’ की ओर से जीवाणु मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके अलावा कोरोना अस्पतालों में रोगियों को भर्ती करने एवं एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश ‘हासीखुशी क्लब’ की ओर से शुरू किया गया है।


Share: