नए संसद भवन के उद्घाटन पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा

Share:

140 करोड़ भारत वासियों की आकांक्षाओं का प्रतीक यह नया संसद भवन एक सशक्त लोकतंत्र और सशक्त भारत का संदेश संपूर्ण विश्व को देगा ।यह आत्म निर्भर भारत के निर्माण का केंद्र बनेगा ।

इसके भव्यता और विराटता अतीत और भविष्य का समागम है।यह हमारे समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक भारत की आकांक्षाओं का भी प्रतीक ।मै नए सांसद भवन की परिकल्पना और रिकॉर्ड समय में इसके निर्माण के लिए प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देती हूं ।साथ ही श्रम के समान स्वरूप निर्माण में श्रमिकों का अभिवादन की प्रारंभ की परिपाटी में उनका समान भी प्रशंसनीय है।
प्रो रीता बहुगुणा जोशी सांसद


Share: