महिला अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान का होगा प्रयास- अन्नपूर्णा सिंह चंदेल

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी ।

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में गवर्निंग कौंसिल के पद पर विजयी उम्मीदवार अन्नपूर्णा सिंह चंदेल ने कहा है कि उनका उद्देश इलाहाबाद हाईकोर्ट की महिला अधिवक्ताओं की व्यवहारिक समस्याओं के समाधान का प्रयास होगा। संपूर्ण माया से बातचीत करते हुए अन्नपूर्णा सिंह ने कहा कि उनकी जीत में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सम्मानित अधिवक्ताओं के साथ साथ उनके भाई अधिवक्ता मृत्युंजय सिंह चंदेल का बड़ा योगदान है जिन्होंने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका प्रचार किया अन्नपूर्णा सिंह चंदेल के पति स्वतंत्र प्रताप सिंह प्रयागराज के मेजा स्थित भारतगंज नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनके एक भाई पुरंजय सिंह चंदेल आजमगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। अन्नपूर्णा सिंह चंदेल मूल रूप से मऊनाथभंजन के अक्षार गांव की रहने वाली हैं उनकी शादी गोरखपुर में हुई है। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी रविंद्र कुमार सिंह चाहते थे कि उनकी बेटी एशिया के सबसे बड़े बार एसोसिएशन में चुनाव लड़े, अन्नपूर्णा के बाबा एयर फ़ोर्स में थे। अन्नपूर्णा सिंह चंदेल की इस उपलब्धि पर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह, स्वतंत्र सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, देवेंद्र, शिवाकांत सिंह, सुबोध राय, विजय वर्मा, अजय कुशवाहा आदि ने उनको शुभकामना दिया है।


Share: