संगम की रेत पर बोनफायर ईवीनिंग कर मनाया गया नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज का स्थापना दिवस

Share:

मनीष कपूर।

संगीत के नाम रही स्थापना दिवस की शाम, रंगकर्मी, साहित्यकार, प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद।

ADVT

कला साहित्य एवं संस्कृति को समर्पित प्रयागराज की बहुचर्चित नाट्य संस्थान ‘नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज’ आज एक दिन बाद दिनांक 3 जनवरी 2021 को अपना स्थापना दिवस मना रही है।
इसी कड़ी में संस्थान अपने इस कार्यक्रम को दो सत्रों में संपन्न किया :-

जहां पहले सत्र में दिव्या – राकेश शर्मा द्वारा लिखित नुक्कड़ नाटक आईना समाज का मंचन अरेल घाट नैनी में किया गया। नुक्कड़ नाटक में समाज के विभिन्न मुद्दों को शामिल कर आम जनमानस को नए साल में की बधाई देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।

स्थापना के दूसरे सत्र में –
सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के सामने संगम की रेत पर अलाव जलाकर कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुतियां दी , जहां संस्थान के प्रत्येक कलाकार अपने चुने हुए विषय पर अभिनय कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।
वहीं कलाकार मोहम्मद करीम ने वैष्णव जन तो तेने कहिये…भजन से संध्या का शुभारंभ किया वही कुमुद कनौजिया ने अपने लोकगीतों से समा बांधा, इशकजादे फेम प्रदीप कुमार ने अपने हास्य अभिनय से सभी को गुदगुदाया।

ADVT

स्थापना दिवस की इस मौके पर डॉक्टर निरंजन सिंह जी ने कहा :- संस्थान के साथ हमारा जुड़ाव बहुत ही मधुर रहा है। संस्थान जिस तरीके से लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है यह सब संस्थान के कलाकारों की मेहनत है और आगे इस संस्थान इसी तरीके से सामाजिक जागरूकता का यह प्रयास अनवरत चलाता रहे ऐसी शुभकामनाएं है ।
संस्थान के सचिव कृष्ण कुमार मौर्य ने संस्थान के परिचय में बताते हुए कहा :- संस्थान 2 जनवरी 2019 को स्वामी चिदानंद के आशीर्वाद से नुक्कड़ नाटक रंगमंच के रजिस्टर्ड हुआ । संस्थान के अध्यक्ष संजय सिंह ने संस्थान के नाम में संशोधन करते हुए संस्थान का नाम नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज रखा। संस्थान का उद्देश्य अपनी विभिन्न कला विधाओं के माध्यम से समाज को जागरूकता करना है ।

संस्थान अपने इस 2 साल की यात्रा में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ काम किया है जिनमें प्रमुख हैं – भारत पैट्रोलियम, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश, नमामि गंगे, स्वच्छ भारत अभियान, उत्तर प्रदेश संस्कृत निदेशालय , संस्कार भारती, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज, समाजकी वानकी प्रभाग, प्रयागराज मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप प्रयागराज एवं आजमगढ़, नगर पालिका शिकोहाबाद, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार,
द लिप्रोसी मिशन ट्रस्ट ऑफ इंडिया, इलाहाबाद संग्रहालय, 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय प्रयागराज मंडल ,जागरण पहेल , डेटॉल इत्यादि जैसे बड़े संस्थानों के अलावा दर्जनों के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज मिलकर कार्य कर रही है ।

संस्था ने अब तक 50 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में प्रधानों के साथ मिलकर जन जागरण एवं जागरूकता का कार्य किया है अनेक विद्यालयों विश्वविद्यालय महाविद्यालय के अलावा स्कूल कॉलेज में भी शिक्षकों विद्यार्थियों के बीच में संस्था लगातार रंगकर्म के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
संस्थान का एक विशेष प्रकार का कार्यक्रम स्कूल की ओर रंगमंच बहुत ही सार्थक रहा है। जहां बच्चों को उबाऊ पाठ्यक्रम से हटाकर नाटक के माध्यम से रोमांचक बनाकर बच्चों को शिक्षा दी जाती है।
संस्थान का विशेष प्रकार का मुखौटा नाट्य प्रस्तुति गंगा को पावन रहने दो प्रस्तुतियां अभी तक विभिन्न प्रतिष्ठित मंच के अलावा दूरदर्शन एवं अन्य चैनलों से लाइव प्रसारण हुआ है ।
गंगा यात्रा एवं कुंभ 2019 में गंगा को पावन रहने दो का विशेष योगदान रहा है।
स्थापना दिवस के इस मौके पर इस कार्यक्रम का पूरा संयोजन खुशियों की दुनिया इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप का रहा ।
इस मौके पर उप सचिव देवेंद्र राजभर एवं प्रवक्ता संतोष गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अग्रिम कार्यक्रम के बारे में सब को अवगत कराया।
इस मौके पर शिरीष मौर्य , इमरान, मोहम्मद करीम ,रोशनी , शिवेश बघेल , अरविंद यादव देवेंद्र तिवारी, सौरभ तिवारी, अभिषेक खत्री, साहिल केसरवानी, साक्षी यादव , कुमुद कनौजिया, मनोज कुमार, शिवकुमार अभय मौर्य इत्यादि मौजूद रहे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *