चोरी की मोटर साइकिल के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार (थाना जेठवारा)
जतिन कुमार चतुर्वेदी।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में कल दिनांक 29.12.2021 को थाना जेठवारा के उ0नि0 श्री सीताराम यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के बकुलाही नदी मऊआइमा बार्डर के पास से चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्तों 01. संदीप कोरी पुत्र मोतीलाल कोरी 02. सूरज कोरी पुत्र मिट्ठूलाल नि0गण पूरे नेवाज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य अभियुक्त मौके से भाग निकला। मौके से फरार अभियुक्त की पहचान कर ली गई है, जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है जिसे हम लोगों ने अलग-अलग जगह से चोरी किये थे। बरामद मोटर साइकिलों में से एक सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 एवी 8667 थाना जेठवारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 515/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है। इस संबंध में थाना जेठवारा पर उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 522/2021 धारा 379, 411, 413, 419, 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- संदीप कोरी पुत्र मोतीलाल कोरी नि0 पूरे नेवाज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ।़
- सूरज कोरी पुत्र मिट्ठूलाल नि0 पूरे नेवाज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-
- चोरी की 01 अदद पैशन प्रो मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट)।
- चोरी की 01 अदद सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल (बिना नम्बर)।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री सीताराम यादव मय हमराह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।