तृणमूल के निशाने पर शुभेंदु अधिकारी
कोलकाता, 01 जनवरी । एक राजनीतिक दल का साथ छोड़कर दूसरे का दामन पकड लेने से तीखी बयान बाजी देखने को मिलता है । तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर, भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने सीएम और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ खुल कर बयान बाजी कर रहे है । तृणमूल ने भी पलट वार करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है ।
शुक्रवार को नंदीग्राम के सोनाचूड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु ने कहा था कि तृणमूल महासचिव विनय मिश्रा के घर सीबीआई रेड कर चुकी है।
अब अगली बारी तोलाबाज भतीजे की है। इसे लेकर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस के दमदम से वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने कहा है कि शुभेंदु अधिकारी सीबीआई के प्रवक्ता बन गए हैं।रॉय ने सवाल उठाया कि आखिर शुभेंदु अधिकारी को कैसे पता है कि सीबीआई किसे पकड़ेगी और किसके यहां छापेमारी करेगी?
उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी को लेकर जिस तरह से शुभेंदु बयानबाजी कर रहे हैं वह निंदनीय है। किसी भी तरह की तस्करी में अभिषेक को शामिल करना असभ्यता है।
सौगत रॉय ने कहा कि अभिषेक बनर्जी के बारे में बोलने से पहले शुभेंदु अधिकारी को शारदा प्रमुख सुदीप्त सेन की चिट्ठी में अपने नाम के जिक्र के बारे में जवाब देना चाहिए। उन्होंने छह करोड़ रुपये लिया है। इस बारे में भी लोगों को जवाब दें। उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते।
शुभेंदु को यह बात समझनी चाहिए।दूसरी ओर, तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी का एक ही लक्ष्य है कि तृणमूल को गाली देना, उनके पास संगठन का काम नहीं है, वरन तृणमूल को केवल गाली देना है।