प्रयागराज न्यूज़:-बिजली विभाग की जर्जर एलटी लाइन की जद में आने से महिला की मौत
ग्रामीणों ने महिला की मौत पर किया जम कर हंगामा क्राशर।
हडिया:- उतरांव थानाक्षेत्र के सराय युसूफ गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई।
उतरांव थानाक्षेत्र के सराय युसूफ ग्राम निवासी भानु प्रताप भारतीय जो मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है भानु प्रताप की पत्नी गीता देवी खेत से धान की पिटाई करके जैसे ही घर की तरफ आ रही थी उसी समय अचानक जर्जर विद्युत विभाग का एलटी लाइन महिला के ऊपर गिर गया जिससे महिला झुलस गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद एकत्रित हुए ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की ज़िद पर अड़ गए जिसके बाद घटनास्थल पर बिजली विभाग के कर्मचारी
सहित एक्स ई एन मनोज कुमार पहुंचकर दस हजार नगद व 5-लाख लिखित में देते हुए एक माह में दिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजनों के मानने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका गीता देवी अपने पीछे तीन बच्चे जिसमे बेटी नीतू ,दो बेटे रंजीत,संजीत माँ की मौत से तीन मासूम बच्चों समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।