न्यूज़ अपडेट : प्रयागराज (दुलापुर) में चार नए कोरोना पॉजिटिव
प्रयागराज। हंडिया के दुलापुर में फिर से चार नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है । इससे स्वास्थ्य महकमा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है । प्रयागराज में गुरुवार को पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें हंडिया के दुलापुर गांव से चार जबकि एक अन्य युवक सोरांव के गोहरी का रहने वाला है। इन सभी का हाल ही में मुंबई से लौटे की खबर है। यह सरे लोग होम क्वारेंटाइन मए है । उधर, सैदाबाद सीएचसी के हेड क्लर्क के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पूरे स्टाफ की जांच कराई गई। सौभाग्य से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।