प्रयागराज न्यूज़ फ़्लैश : जानलेवा हमले में दोस्त का हाथ
प्रयागराज। बुधवार की देर रात पीपलगांव के युवक को गोली मारने वाला हादसा शामे आय। अनुज शुक्ला को गोली से जान से मारने का प्रयास कोई और नहीं बल्कि उसी के दोस्त हैं। इस मामले में पुलिस ने उसके दोस्त नितिन साहू, समेत तीन अन्य अजीत पाल, मिथुन गुप्ता और किशुन भारतीया को गिरफ्तार किया है। किशुन कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र के कटौहला गांव का निवासी है, अजीत व मिथुन पीपलगांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से हमले में इस्तेमाल की गयी बाइक व असलहा बरामद करने का दावा किया है।