शुआट्स में मनोवैज्ञानिक परीक्षण पर राष्ट्रीय कार्यशाला 21-26 नवंबर को

Share:

नैनी, प्रयागराज। इलाहाबाद स्कूल ऑफ एजुकेशन, सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स) द्वारा 21-26 नवंबर, 2022 को मनोवैज्ञानिक परीक्षण के निर्माण और विकास पर एक सप्ताह की राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी, आयोजन सचिव डॉ. प्रेम प्रभा सिंह ने इसकी जानकारी दी।
डॉ. सैयद हसन कासिम ने साझा किया कि कार्यशाला की संयोजक डीन प्रो. (डॉ.) सिस्टर मैरियन मैथ्यू और सह-संयोजक डॉ. सामला एस. मसीह हैं। डॉ. चेतना पांडे और डॉ. अनुपमा मेहता सह-आयोजन सचिव होंगी।

कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को माप अवधारणाओं और उपकरणों से परिचित कराना और साइकोमेट्रिक परीक्षणों के आवेदन के चयन में सुधार करना है। कार्यशाला में इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय इग्नू, यूपीआरटीओयू आदि राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थानों के विभिन्न विशेषज्ञ मनोवैज्ञानिक परीक्षण के क्षेत्र में तकनीकी सुझाव साझा करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन 21 नवंबर को सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय सभागार में होगा।


Share: