यूपी में रिकार्ड कोरोना मरीज
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को यहां रिकार्ड ९६९५ कोरोना पाजीटिव मिले। केवल पांच दिनों में लगभग ढ़ाई गुना कोरोना के मरीज बढ़ गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या ४८३0६ हो गई है।
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रकाश के अनुसार प्रदेश में ६६३९९१ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से संक्रमण मुक्त – ६0६६४६, एक्टिव मरीज -४८३0६, होम आइसोलेशन में – २२९१४, निजी अस्पतालों में – ८३५, बचे हुए मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में गुरूवार को १९७४७९ नमूनों की जांच की गई। ८६ हजार नमूनों की जांच आरटीपीसीआर से की गई।
सबसे अधिक मरीज वाले शहर लखनऊ – २९३४, प्रयागराज – १0१६, वाराणसी – ८४५, कानपुर नगर – ५२२, गोरखपुर – ३३३, गौतमतौबुद्ध नगर – २२५, झांसी – १९0, मेरठ – १५६, रायबरेली – १४५, मुरादाबाद – १२६, बांदां – ११९, बलिया – ११५, चंदौली – १११, अयोध्या – १0९, बरेली – १0३।