शशि प्रकाश सिंह को पद्मश्री के लिए सांसद ने लिखा पीएम को पत्र

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी ।

लखनऊ। बलिया के सांसद व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह मस्त ने ब्लॉसम इंडिया फाउंडेशन के निदेशक और देश के जाने-माने शिक्षाविद शशि प्रकाश सिंह को पद्म श्री के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसके पहले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दया शंकर सिंह भी शशि प्रकाश सिंह की प्रशंसा कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी शशि प्रकाश सिंह को लखनऊ स्थित प्रेस क्लब में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया था।

शशि प्रकाश सिंह रुप से बलिया के रसड़ा स्थित अतरशुआ के निवासी हैं, और लखनऊ स्थित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान में शिक्षक
हैं। शशि प्रकाश सिंह ने कोरोना काल के दौरान अपने माता पिता अथवा अभिभावक को खो चुके छात्र-छात्राओं की मदद की, जिनकी संख्या अब 2100 पहुंच चुकी है। यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि इसके लिए शशि प्रकाश सिंह की संस्था ब्लासम इंडिया फाउंडेशन ने अभी तक सरकार से एक भी रुपए का सहयोग नहीं लिया है। शशि प्रकाश सिंह को उनके इस उल्लेखनीय योगदान के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व सोनू सूद भी सम्मानित कर चुके हैं।


Share: