ग्रीष्म ऋतु में “ पक्षियों परिण्डे बांधने “ का सिलसिला सभी जिला एवं तालुका विधिक सेवा समितियों के माध्यम से प्रत्येक न्यायालय परिसर में भी जारी रहेगा: सदस्य सचिव रालसा

Share:

दिनेश शर्मा “अधिकारी”।

जयपुर। ग्रीष्म ऋतु में चल रही भयंकर लू व तेज गर्मी के थपेडों से पक्षियों को राहत दिलाने के लिए माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय (मुख्य संरक्षक) एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की पे्ररणा से राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर व राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएषन, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को रालसा प्रांगण में पेड़ों पर परिण्डे बांधे जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राधिकरण उप सचिव प्रथम ने बताया कार्यक्रम के दौरान दिनेष कुमार गुप्ता, सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, भुवनेष शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएषन, जयपुर, गिरीराज शर्मा, महासचिव, राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएषन, जयपुर, निधी खण्डेलवाल व भरत यादव, उपाध्यक्ष, राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएषन, जयपुर के साथ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएषन, जयपुर के पदाधिकारीगण एवं स्टाॅफ तथा श्री सियाराम शर्मा, अधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं पूर्व स्टेट कमिष्नर, राजस्थान राज्य स्काउट्स, सहित राजस्थान उच्च न्यायालय के अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहें।

श्री दिनेष कुमार गुप्ता, सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि रालसा द्वारा ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों हेतु जल उपलब्ध कराने के लिए परिण्डे बांधे जाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिस हेतु आज रालसा द्वारा 10 परिण्डे बंाधे गए हैं। आगे सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों एवं तालुका विधिक सेवा समितियों के माध्यम से प्रत्येक न्यायालय परिसर में परिण्डे बांधे जावेंगे एवं नियमित रूप से पानी डालने की पुख्ता व्यवस्था की जावेगी।

भुवनेष शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएषन, जयपुर द्वारा भी आमजन व सभी अधिवक्तागण से परिण्डे बांधने व उनमें नियमित रूप से पानी की व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया।


Share: