पाटन स्थित नवादा गांव का जला ट्रांसफार्मर उपभोक्ताओं की बढी परेशानी
बेनीमामधव सिंह।
पाटन पश्चिमी के जिला पार्षद विभाग से किया नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग।
पाटन प्रखंड मुख्यालय स्थित नवादा गांव का ट्रांसफार्मर विगत 15 दिनों से जल गया है । अकाल तथा सूखाड झेल रहे किसानों को बिजली पंप पर आधारित फसल पटवन के अभाव में बर्बाद हो रहा है ।वही उमस भरे मौसम में विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत के अभाव में बेचैनी बढ़ रही है। पाटन पश्चिमी जिला पार्षद जयशंकर कुमार सिंह उर्फ संग्राम सिंह ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियनता से उक्त गांव का ट्रांसफार्मर यथा शीघ्र बदलने की मांग की ।जिससे ग्रामीणो की समस्याओ का समाधान हो सके। उक्त गांव मे150 नियमित उपभोक्ता हैं। जो नियमित बिजली बिल का भुगतान करता है । ऐसी स्थिति में विभाग को उनकी समस्याओं का निदान यथाशीघ्र करना चाहिए ।जिला पार्षद ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीण उपभोक्ताओं से विद्युत समस्या की जानकारी हासिल की ।उपभोक्ताओ ने बताया कि अपने स्तर से स्तरट्रांसफार्मर का सुधार कराने का प्रयास किए परंतु यह संभव नहीं हो सका ।