खबर जोधपुर:पीडब्ल्यूएस ने नरेंद्र सिंह राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष व श्रीमती आशा कंवर जोधा को प्रदेश अध्यक्षा (महिला विंग) बनाया
जतिन कुमार चतुर्वेदी
विमलेश गुर्जर को टोंक प्रमुखव मनोज कुमार जोधपुर प्रमुख।
मदन लाल निर्माण समिति के विशेष सदस्य।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के समीप परम शक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल में 1 ईंट 1 रूपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के जन सम्पर्क अभियान के दौरान संगठन द्वारा नरेंद्र सिंह राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष जबकि श्रीमती आशा कंवर जोधा को प्रदेश अध्यक्षा (महिला विंग) बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार अपने 2 दिवसीय राजस्थान प्रवास के दौरान जोधपुर में उपरोक्त की घोषणा करते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि नरेन्द्र सिंह राठौड़ व श्रीमती आशा कंवर जोधा विगत कई वर्षों से संगठन से जुड़े हैं व पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण व संचालन संबंधी राष्ट्रीय टीम के सक्रिय सदस्य हैं तथा आवश्यकता के अनुसार आज इन्हें अतिरिक्त दायित्व देते राष्ट्रीय टीम के सक्रिय सदस्यों नरेन्द्र सिंह राठौड़ को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष तथा श्रीमती आशा कंवर जोधा को राजस्थान प्रदेश अध्यक्षा (महिला विंग) का दायित्व प्रदान किया जबकि मनोज कुमार को जोधपुर जिला प्रमुख व विमलेश गुर्जर को टोंक का जिला प्रमुख घोषित किया तथा मदन लाल को निर्माण समिति के विशेष सदस्य बनाया गया है। इस अवसर पर रेखा चौहान, भावना पंवार, संगीता छंगानी, इंद्रा कंवर सिसोदिया, कृष्णा कंवर, काजल सहाय, सुनीता, मंजू भाटी, शारदा विश्नोई, ज्योति गहलोत एडवोकेट हाई कोर्ट जोधपुर, रिषभ सेन, सुरेंद्र गहलोत, पदम सिंह गहलोत, विकास मानव, भरत गोस्वामी, यशवंत सिंह परिहार, राजेंद्र सिंह चौहान, विजय अरोड़ा, किशन भाटी, विवेक सिंह शेखावत, लियाकत अली, अभिषेक गुप्ता, लोकेश कुमार, विनोद आचार्य, प्रकाश चौधरी, किशन सिंह, हेमंत गहलोत, मुकेश कर्शिया, अर्जुन सिंह राठौड़, विमलेश गुर्जर (टोंक), मनोज सिंह परिहार, रविंद्र सिंह परिहार, किशन पूनिया, मोहसिन खान, तेज सिंह चौहान, दीपक भाटी, दिनेश पंवार, मोहम्मद आमिर, लाल सिंह पंवार पोकरण, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, मोहन सिंह चौहान, भवानी मेड़तिया आदि विशिष्ट गणमान्य राष्ट्रभक्त समाजसेवी उपस्थित रहे।