चुनाव मैदान में मां बेटी, सास बहू में टक्कर

Share:

एटा जिले में परिवार के लोग ही चुनाव में एक दूसरे से टक्कर लेते दिख रहे हैं। बुधवार को सटीक विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिश्री में प्रधान पद के लिए विजय मिश्रा की पत्नी सर्वेश ने नामांकन भरा। दस मिनट बाद ही सर्वेश की बेटी नेहा ने इसी पद के लिए नामांकन भरा। यहां तक तो फिर भी ठीक था, आधे घंटे बाद जेठानी की बेटी यानि भतीजी भी चुनावी दंगल में उतर पडी़।

ग्राम पंचायत मजरा जात सकीट में सास राजेश्वरी देवी ने नामांकन भरा। इसी पद पर उनकी बहू लता ने भी नामांकन भरा, अब सास बहू आमने सामने हैं।
ग्राम पंचायत कोची में प्रधान पद के लिए गांव की विधोत्मा देवी और उनकी देवरानी नीतू ने नामांकन भरा।


Share: