लोकसभा के अधीनस्थ पर्यटन संबंधी संसदीय समिति की बैठक संपन्न

Share:

डॉ अजय ओझा।

रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची और झारखंड से जुड़े कई मुद्दे बैठक में रखे।

चांडिल डैम में वाटर स्पोर्ट्स, रजरप्पा मंदिर, रांची में 12 साल से बंद पड़े होटल अशोका, रांची के जलप्रपातों के विकास, टैगोर हिल का विकास सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा।

रांची, 7 अक्टूबर । लोकसभा के अधीनस्थ विधान संबंधी संसदीय समिति की बैठक आज नई दिल्ली में संपन्न हुई। इस बैठक में रांची के सांसद श्री संजय सेठ भी शामिल हुए। संसदीय समिति की बैठक में पर्यटन और उसकी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में यह बताया गया कि स्वदेश दर्शन योजना एक ऐसी योजना है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। स्वदेश दर्शन योजना के तहत झारखंड में इको सर्किट कार्य के अंतर्गत दलमा बेतला राष्ट्रीय उद्यान का कार्य किया गया है। जिसमें ₹34 करोड़ भारत सरकार ने दिए हैं।
इसके अतिरिक्त पर्यटन के क्षेत्र में कैसे बेहतर कार्य किया जा सके, इस विषय पर बैठक में मौजूद लोगों के बीच विमर्श हुआ।

सांसद संजय सेठ ने झारखंड में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने, रजरप्पा मंदिर को राष्ट्रीय पटल पर विकसित करने, टैगोर हिल, यहां के जलप्रपातों के विकास, 12 साल से बंद पड़े होटल अशोका, भगवान बिरसा मुंडा की जन्म स्थली के विकास करने, मैक्लुस्कीगंज को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, चांडिल डैम में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं तलाश कर, उस पर काम करने, इसके अलावा रुका और गेतलसूद डैम में भी वाटर स्पोर्ट्स आरंभ करने, ईचागढ़ में भगवान आदिनाथ महावीर की तपोस्थली को विकसित करने से संबंधित कार्य करने का सुझाव कमेटी के समक्ष रखा।

इस बैठक में मुख्य रूप से पर्यटन विभाग के सचिव अरविंद सिंह, महानिदेशक जी०के० राव, अपर सचिव राकेश कुमार वर्मा, आर्थिक सलाहकार ज्ञान भूषण सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


Share: