मेरठ में फूटा कोरोना बम, एक दिन में 25 पॉजिटिव केस

Share:

मेरठ, 04 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जिले से एक दिल दहलाने वाली और बड़ी खबर सामने आई है। रविवार देर रात को 238 सैंपल की जांच के दौरान 25 मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। अब मेरठ में कोरोना पाॅजिटिव केसों की संख्या 142 पहुंच गई है। डीएम ने लाॅकडाउन में कोई छूट देने से इनकार कर दिया है। 

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चैधरी ने बताया कि शनिवार को जिले से कुल 238 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 25 व्यक्तियों की रिपोर्ट रविवार की रात पॉजिटिव आई है। एक साथ 25 कोरोना पाॅजिटिव केस आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 142 पर पहुंच गया है। इस आंकड़े से अधिकारी परेशान हो गए हैं, क्योंकि एक साथ इतने व्यक्तियों की चेन को तलाशना जहां मुश्किल होगा। इतने लोगों के संक्रमित मिलने के बाद इनके संपर्क में आए व्यक्तियों को तलाश करना भी अधिकारियों के सामने एक टेढ़ी खीर साबित होगा। 

गौरतलब है कि मेरठ जनपद को कोरोना के प्रकोप के कारण रेड जोन में रखा गया है। इससे पहले शनिवार को दस लोग पाॅजिटिव आए थे। डीएम अनिल ढींगरा ने चार मई से मेरठ में लाॅकडाउन में कोई भी छूट देने से इनकार कर दिया है। मेरठ के रेड जोन में होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। बाजार और दुकानें पहले की तरह ही बंद रहेगी। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *