त्रिवेणी तीरे: आस्था और अव्यवस्था का भी ‘संगम

Share:

जयति भट्टाचार्य।

प्रयागराज:14 मई ,2021 । सैकड़ों मील दूर से पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के लिए संगम तीरे पहुंचने वाले लोग एक ओर जहां पवित्र त्रिवेणी के प्रति आस्था दिखा रहे हैं वहीं अपनी ही लापरवाही से यहां अव्यस्था भी फैला रहे हैं। घाट के करीब गंदगी, मोबाइल टायलेट का न होना, एक ही नल पर सैड़कों लोगों की भीड़ और बांध से संगम तक वाहनों की कतार यहां फैली अव्यवस्था को दिखाती है।

त्रिवेणी तट पर हाथों में कुशा और अपने की अस्थियों को छाती से लगाए लोग जहां एक ओर तर्पण कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर संगम तट और आसपास गंदगी फैला रहे हैं। घाटों किनारे कुल्ला और खुले में शौच कर यहां संक्रमण को न्योता दिया जा रहा है। इस वक्त रोजाना प्रतापगढ़, कानपुर, लखनऊ, बहराइच, गोंडा, चित्रकूट, बांदा आदि क्षेत्रों से सैकड़ों लोग बेरोकटोक प्रयागराज आ रहे हैं। रात 10 बजे के बाद से वाहनों की कतार बांध के नीचे से शुरू होती है और संगम तक वाहन लग जाते हैं। आचार्य व पुरोहित संतोष शर्मा का कहना है कि प्रत्येक वाहन में चार से पांच लोग होते हैं। सभी का उद्देश्य अस्थि विसर्जन होता है। ये लोग यहां पर आते हैं तो शौचालय न होने के कारण खुले में ही नित्य कर्म करते हैं और वहीं संगम तट पर कुल्ला कर अस्थि विसर्जन कर सुबह 10 से 11 बजे के बीच निकल जाते हैं। इस क्षेत्र से संक्रमण के प्रसार का खतरा है, लेकिन प्रशासन आंखें बंद किए हुए है। तीर्थ पुरोहित व जय त्रिवेणी जय प्रयाग संस्था के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय का कहना है कि सभी मोबाइल टायलेट हटा दिए गए हैं। केवल एक सुलभ शौचालय के सहारे काम चल रहा है। एक नल है। जिस पर सैकड़ों लोग एक समय में पानी भरते हैं। न तो सेनेटाइजेशन हुआ और न ही कभी स्वच्छता अभियान चला। मेले के बाद से स्वच्छता कर्मी भी गायब हो गए। ऐसे में संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है।

दावे जहां हुए फेल
मेला खत्म होने के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से बढ़े-बढ़े दावे किए गए थे, संगम तट पर दो पार्किंग बनेगी। साल भर शौचालय रहेंगे, लेकिन एक पार्किंग भी अब तक नहीं बन सकी। शौचालय संगम तट ये गायब दिखे। पानी के नल और बिली के पोल भी नाम मात्र को हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार: इस बारे में जब एडीएम सिटी एके कनौजिया से पूछा गया तो इस क्षेत्र में सेनेटाइजेशन न होने की उन्हें जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस बारे में जानकारी करानी पड़ेगी।


Share: