प्रतापगढ़ के IAS चार भाई-बहनों की उपलब्धि, इंडिया व एशिया बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज

Share:

राहुल शर्मा।

देश की सर्वोच्च परीक्षा आइएएस में सबसे ज्यादा सगे भाई-बहनों के रूप में स्थान बनाने वालों में प्रतापगढ़ के चार भाई-बहन हैं। इस कारण उनका नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड व एशिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है। इसकी सूचना उन्‍हें मिली है।

कठिन परिश्रम के बलबूते देश की सर्वोच्च परीक्षा में परचम लहरा रहे चार भाई-बहन योगेश, क्षमा, माधवी व लोकेश ने अब विश्व स्तर पर कीर्तिमानों का रिकार्ड रखने वाली संस्थाओं में भी परचम लहराया है। आइए जानें इस परिवार के दो भाई और दो बहनों को अब क्‍या नई उपलब्धि हासिल हुई है।

आइएएस में सबसे अधिक सगे भाई-बहनों का रिकार्ड
देश की सर्वोच्च परीक्षा आइएएस में सबसे ज्यादा सगे भाई-बहनों के रूप में स्थान बनाने वालों में प्रतापगढ़ के एक ही परिवार के इन चार लोगों की उपलब्धि रही है। इस कारण उनका नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड व एशिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है।

अब गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज करने की तैयारी
आइएएस योगेश ने बताया कि छह माह पूर्व आवेदन किया गया था। सप्ताह भर पहले दोनों रिकार्ड में नाम दर्ज होने की अधिकृत रूप से पुष्टि की गई। इसी माह यानी सितंबर 2022 में दोनों संस्थाओं से सर्टिफिकेट व मेडल प्राप्त होगा। वे बोले कि गिनीज बुक आफ रिकार्ड में भी हम चारों भाई-बहनों के नाम दर्ज होने की प्रक्रिया चल रही है।

एक और रिकार्ड भी झोली में आ सकता है
योगेश का दावा है कि शीघ्र ही खुद के मार्गदर्शन में एक वर्ष में सर्वाधिक अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित करवाने का रिकार्ड भी दर्ज कराने में सफल होंगे। बीते आठ वर्षों में अभी तक 150 परीक्षार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल कराने में सफलता हासिल हो चुकी है।


Share: