नर सेवा ही नारायण सेवा का अक्षय तृतीया पर दिया संदेश

Share:

शिव नारायण त्रिपाठी।
कोरबा। भगवान श्री परशुराम जी के अवतरण दिवस अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर एक संस्था ने अपने कार्यो से यह संदेश देने की कोशिश की कि सही मायनों में नर सेवा ही नारायण सेवा है।

छत्तीसगढ़ प्रांत के कोरबा जिले में काम रहे अंकुरण फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को फल, दूध, बिस्किट, मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण करने के साथ उनका तथा सड़क पर फेरी लगाकर फल सब्जी बेचने वालों तथा सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराया। अंकुरण फाउंडेशन के चिकित्सक सदस्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने लोगो का टेम्परेचर, ब्लड प्रेशर एवं ऑक्सिजन लेवल चेक करने के साथ उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह भी दी। साथ ही उन्होंने बदलते मौसम के साथ अपने खान-पान पर ध्यान देने हेतु जोर देते हुये नियमित योग प्राणायाम करने की सलाह देते हुए उसका प्रशिक्षण भी दिया। कुछ जरूरतमंदों ने नहाने तथा कपड़ा धोने के लिए साबुन मांगा, जिस पर अंकुरण फाउंडेशन के डायरेक्टर अंकित शर्मा ने तत्काल उपलब्ध कराया।

इस अवसर पर टीम अंकुरण के डायरेक्टर द्वय अंकित शर्मा एवं अन्वय पांडेय तथा चिकित्सक सदस्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा के अलावा जयप्रकाश अग्रवाल, सीए अनन्त केजरीवाल व राजेश प्रजापति ने विशेष योगदान दिया।


Share: