हरियाणा की डाॅक्टर ने पेश की मिसाल

Share:

हरियाणा की एक महिला डाॅक्टर ने कोरोना पीड़ितों की सेवा जारी रखने के लिए अपनी शादी टाल दी। महिला चिकित्सक डाण् राखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ीवाला में कार्यरत है।
वहां के स्टाफ के अनुसार १४ मई को डाॅक्टर की शादी तय थी। पहले डाण् राखी ने शादी टालने के लिए घरवालों को मनाया। उसके पश्चात ससुराल वाले भी मान गए। कोेरोना के समय जहां सभी लोग घरों में रहना पसंद कर रहे हैं, वहीं डाॅक्टर कोरेना मरीजों की देेखभाल के लिए अपनी शादी तक टाल रहे हैं और समाज के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं।


Share: