प्रयागराज में सरकार से थोक व्यापार को रोजाना कुछ देर के लिए खोलने की मांग
प्रयागराज : कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेेडर्स (कैैट) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने टवीट करके मांग की कि रोेज दिन में 11 बजे से एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं के थोक व्यापार को खोला जाए। एक मई केे बाद दो बार लाॅकडाउन बढ़ने से आवश्यक वस्तुओं केे वितरकों को अनुमति न मिलने के कारण आपूर्ति बंद हो गई औैर खुदरा दुकानों में आवश्यक वस्तुओं की कमी होने लगी। उनके अनुसार मक्खन, दूध के पाउडर, प्रोटीन प्रोडक्ट , नहाने के साबुन, शैंपू , बिस्किट इत्यादि सामान खुदरा दुकानों मेें खत्म हो रहे हैैं, कुछ दुकानदार इसका गलत फायदा उठा रहेे हैं। गेैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी अन्य समय पर सप्ताह में दो दिन खोलनेे की मांग की गई। कोेरोना काल में व्यापारियों को भी जीना हैै।
शाहगंज सर्व व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार से मांग की कि आनलाइन कंपनियों की तरह सामान्य दुकानदारों को भी होम डिलीवरी करने की सुविधा दी जाए। अध्यक्ष अनिमेष अग्र्रवाल ने कहा कि इससे रिटेल व्यापारी अपने परिवार एवं कर्मचारियों का भरण पोषण कर सकेंगे।