श्रीमहंत प्रज्ञानंद ब्र्रहमलीन

Share:

सुबोघ त्रिपाठी।
जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत प्र्र्रज्ञानंद जूूना अखाड़ा के वृंदावन आश्रम के प्रभारी थेे। आज गुरूवार सुुुबह वह ब्र्रहमलीन हो गए। २२ अप्र्रैल की रात उन्हेें सांस लेेने में तकलीफ हो रही थी। मोतीलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज केे एनिस्थीसिया के असिसटेंट प्रोफेसर उनके छोटेे बेटे डाॅण् शिवेंदु ने उन्हें एम्बुलेेंस सेे प्र्रयागराज बुलवाया ओैर एसआरएन अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान गुरूवार सुबह उन्होंने एसआरएन में अंतिम सांस ली। उन्होेंने उत्तर प्र्रदेश पुलिस से सन २00८ में डिप्टी एसपी पद से अवकाश प्र्राप्त किया। इसकेे बाद उनका रूझान धर्म की ओर गया जब वह जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरी गिरी के संपर्क मेें आए औैर उनसे दीक्षा ली।


Share: