उत्तर प्रदेश चुनाव : अमर्यादित भाषण पर भाजपा नेता पर केस दर्ज

Share:

प्रयागराज। आगामी 27 फरवरी को होने वाले पांचवे चरण के मतदान से पहले किसी भी हद से गुजरने की सलाह देते नजर आए पूर्व विधायक ।

मांडा इलाके में बीजेपी से दूसरी बार प्रत्याशी नीलम करवरिया के समर्थन में जनसभा के दौरान पूर्व विधायक रामसेवक पटेल के बिगड़े बोल ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। रामसेवक पटेल ने मंच से कहा चाहे दंगा फसाद कराना पड़े लेकिन प्रत्याशी को जिताओ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक नामजद और करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल सपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक रामसेवक पटेल एक जनसभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी की मेजा प्रत्याशी नीलम करवरिया के जन समर्थन में एक सभा कर रहे थे। और उस सभा के दौरान पूर्व विधायक रामसेवक पटेल की जबान फिसल गई। इसके साथ ही वह कार्यकर्ताओं से दंगा फसाद लात जूता पैसा कौड़ी दारू गांजा मारपीट के बल पर बूथ जिताने की बात कह रहे थे । रामसेवक पटेल ने जाति विशेष पर भी अभद्र टिप्पणी की यह वायरल वीडियो मांडा के ही नरवर चौकठा गांव में हुई जनसभा का बताया जा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी सक्रिय हुई मांडा पुलिस ने एक नामजद और करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

इस विषय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अजय कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस पूरे मामले की व्यापक छानबीन कराई जा रही है और पहली छानबीन के दौरान यह बात सत्य पाई गई थी एक पूर्व विधायक द्वारा इस प्रकार की अशोभनीय और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते उक्त पूर्व विधायक एवं 150 से ज्यादा।


Share: