संतो की यही पुकार, फिर एक बार योगी सरकार

Share:

प्रयागराज। संगम की रेती पर लगने वाले आस्था और धर्म के माघ मेले में आज माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ कल्पवास का समापन हो गया है। सभी साधु संत एवं महात्मा अपने-अपने आश्रम की ओर रवाना हो गए। लेकिन एक संकल्प के साथ माघी पूर्णिमा के स्नान पर डुबकी लगाने वाले इन साधु-संतों ने मां गंगा और यमुना से एक संकल्प लिया है जो की अपने आप में अनूंठी है। यह संकल्प और कुछ नहीं इन्होंने माघ मेला क्षेत्र से सनातन धर्म के रक्षा करने वाले राजनीतिक पार्टी की विजय की कामना की है। उन्होंने अपने संकल्पों में दोहराया है की सच्चे मन से राष्ट्र को मजबूत करने के लिए एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए जो राजनेता सामने आएंगे उन्हीं को विजय बनाने का कार्य संत समाज करेगी जिसके चलते उन्होंने मोदी एवं योगी सरकार को पुनः विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश में लाने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि योगी और मोदी यह दोनों सरकारों ने राष्ट्र को समर्पित होकर कार्य किया है, इसलिए इन्हें दोबारा भारी बहुमत से विजय कराने का कार्य संत समाज द्वारा किया जाएगा, क्योंकि यह दोनों राष्ट्र और समाज के हित में कार्य कर रहे हैं, इसलिए सनातन धर्म के अगुवा होने के कारण हम संतो द्वारा भी समाज के प्रति एक कर्तव्य बनता है। और हम संतो द्वारा यह कामना किया गया है कि इन दोनो राजनेताओं से सनातन परंपरा आगे बढ़े। जहां अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर और काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार हुआ है, उसी तरीके से अब मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थान को भी आतंकियों से मुक्त कराना जरूरी है। इन दोनों राजनेताओं ने न केवल सनातन समाज को मजबूती दी है बल्कि गौ रक्षा के लिए भी इन्होंने कई कार्य किए हैं।


Share: