मध्य प्रदेश से कोरोना से उपचार के बारे में सुखद खबर

Share:

सुखद खबरों का सिलसिला जारी _

मिलकर जीतेंगे कोरोना से जंग

74 वर्षीय मालीदा सहित 32 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर रवाना

मध्य प्रदेश शासन और जिला प्रशासन का आभार

भोपाल, 10 मई 2020

कोरोना से लड़े, डरे नहीं । इसका सफल इलाज संभव है। हम सब मिलकर इसे हरा सकते है। यह बात आज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 32 व्यक्तियों ने अपने घर जाते हुए कही।आज फिर जिला प्रशासन के बेहतर प्रबंध और चिरायु अस्पताल के डॉक्टर्स के अच्छे इलाज के चलते 32 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। आज तक भोपाल में 454 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। इन सभी व्यक्तियों ने मध्यप्रदेश शासन और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

आज डिस्चार्ज हुई 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला मालिदा अपने जीवंत हौसले और जज्बे से कोरोना संक्रमण को हराकर विजयी हुई है। उन्होंने कोरोना संक्रमण में बढ़ती उम्र के बताए खतरे के मिथक को दूर कर भोपालवासियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। श्री रियाज ने बताया कि यहां डॉक्टरों ने उनके कर्तव्यो के साथ साथ इंसानियत का फर्ज भी निभाया है। प्रियंका मंडलोई ने जिला प्रशासन और चिरायु अस्पताल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यहां इलाज की सबसे बेहतर व्यवस्था की गई है। सभी के सेवा भाव से इलाज करने के कारण ही वह आज ठीक हो पाई है।

आज डिस्चार्ज हुए 32 लोगो में डॉ. अर्शी खान, राहुल कुशवाह, मुजीब उद्दीन ,मोही हाशिब शरीफ , मोहसिनुद्दीन, अब्दुल रहमान, मोह वसीम, बंदे नवाज, मोह जुबेर, अकरम खान, मोह आदिल, अब्दुल वाजिद, मोह शरीक, सुशीला गजभिए, राजीव सोनी, निर्मल जैन,शाहिदा बी, सीमा सिन्हा, राजेश यादव, महफूज़ अंसारी, मोह जावेद, हुमा समीन, तरान्नम, मोह इरफान, डॉ. रिजवान सलीम अंसारी, मालिदा, दीपक सैनी, मो. रईस अंसारी, अब्दुल वाहिद अंसारी, रियाज अहमद , प्रियंका मंडलोई और डॉ फिरोजा बानो शामिल है।

चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयनका ने इन सभी विजेताओं को कोरोना युद्ध में विजय की बधाइयां दी। उन्होंने बताया चिरायु अस्पताल में अर्ली ऑक्सीजन थेरेपी से कोरोना संक्रमण का सफल इलाज किया जा रहा है। उन्होंने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को घर पर ही 14 दिवस के होम करंट टाइम की समझाइश दी गई । होम क्वॉरेंटाइन के बाद इन सभी से अपना प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की गई । डोनेट डोनेट किए गए प्लास्मा से अन्य कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों का प्लाज्मा थेरेपी चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जाएगा।

देवदत्त दुबे: ब्यूरो प्रमुख


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *