1400 श्रमिक विशेष ट्रेन से मोरवी पहुंची
1400 श्रमिक विशेष ट्रेन से मोरवी, गुजरात से पहुंचे भोपाल। *प्रातः 7 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन।
भोपाल: 11 मई २०२०, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण पिथोड़े ने बताया कि मोरवी, गुजरात राज्य से 1400 श्रमिकों को लेकर एक विशेष श्रमिक ट्रेन 11 मई सोमवार को प्रातः 7 बजे भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। इन 10 से अधिक जिलो के श्रमिकों के लिए सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा कराई गई है। इन श्रमिकों को बस सेवा द्वारा विभिन्न जिलों के लिए जांच उपरांत भेजा जाएगा।
कलेक्टर ने पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन 1400 श्रमिकों की समुचित स्वास्थ्य, परिवहन, भोजन, नाश्ता, पानी और राशन कि सभी व्यवस्था समय पूर्व करा लिया गया था।
ब्यूरो प्रमुख: देवदत्त दुबे