कलेक्टर के हस्तक्षेप से मिला वाहन
छतरपुर।स्थानीय बस स्टैंड से दुत्कार कर भगा दिए गए मजदूरों को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के हस्तक्षेप से अपने घर लौटने के लिए वाहन उपलब्ध हो सका है। गोरखपुर से आए लगभग 15 मजदूर बस स्टैंड से पैदल चलकर आकाशवाणी तिराहे पर खडे हुए थे। वहां पर संगम सेवालय के विपिन अवस्थी ने उन्हें लंच पैकेट दिए और कहा कि आप लोग बस स्टैंड चले जाएं वहां से साधन उपलब्ध हो जाएगा। मजदूरों ने बताया कि उन्हें बस स्टैण्ड से भगा दिया गया है। श्री अवस्थी ने तुरंत कलेक्टर श्री सिंह से बात कर हालात से अवगत कराया। कलेक्टर ने उन्हें तत्काल बस स्टैंड भेजने के लिए कहा।बोले मैं व्यवस्था करता हूं लेकिन जब श्री अवस्थी मजदूरों को लेकर पुनः बस स्टैंड पहुंचे तो उन्हें भी यही बोला गया कि अब गाडी नहीं है। तब दोबारा कलेक्टर श्री सिंह को बताया गया तब कहीं जाकर मजदूरों के लिए वाहन उपलब्ध हो सका।इन मजदूरों को हटा जाना था।