कलश यात्रा में शामिल हुए पूर्व सांसद मनोज कुमार।
बेनी माधव सिंह ।
छेत्र मे सुख शान्ति एवम अमन की ,की कामना।
जिले के पाटन प्रखंड अंतर्गत किशनपुर इलाके में अवस्थित बाबा क्लब के तत्वाधान में शारदीय नवरात्र एवं नवाहन परायण यज्ञ को लेकर आज कलश यात्रा निकाली गई ।कलश यात्रा में पलामू जिले के पूर्व सांसद मनोज कुमार शामिल हुए। श्री कुमार ने इस अवसर कहा कि छेत्र में धार्मिक वातावरण का निर्माण एवं ईश्वर मे निष्ठा रखने से लोगों को नैतिक ताकत मिलती है। वही अकाल तथा सूखाड तथारोगो से निजात मिलती है ।
इन्होंने क्षेत्र में सुख शांति एवं अमन की कामना की। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के साथ जिनजोई नदी स्थित कुडवा संगम पर श्रद्धालुओं के साथ जल उठाया । अनुष्ठान के मुख्य यजमान कुंदन कुमार दुबे द्वारा बाबा क्लब के तत्वाधान में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में जल के साथ मंडप प्रवेश किया। तथा कलश की स्थापना की ।ज्ञातव्य हो कि क्षेत्र के लोगों के लिए शारदीय नवरात्र एवं रामायण नवाहन परायन यगय का लगातार कई वर्षों से आयोजन होरहाहै। इस बार भव्य दुर्गोत्सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर वाराणसी से पधारे रामचरितमानस के विद्वान तथा संपूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय की अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ मदन मोहन मिश्रा के द्वारा रामकथा रूपी अमृत की वर्षा करेंगे। पंडित डॉक्टर मदन मोहन मिश्रा पाटन प्रखंड मे काफी लोकप्रिय हैं। यहा स्थित सकल दीपा तथा किशनपुर और मोरया टाड दोनों स्थानों पर बारी से प्रवचन करेगे । श्रद्धालुओं मे प्रवचन को लेकर काफी उतसाह देखा जारहा है ।इस अवसर पर डॉ मदन मोहन मिश्रा को सुनने के लिए क्षेत्र के श्रद्धालु साल भर तक इंतजार करते हैं ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मनोज कुमार के अलावे बलराम दुबे समाजसेवी नंद कुमार पासवान ,विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, अशोक तिवारी , बशिशठ मेहता, उमेश कुमार सिंह, मुखिया सुमन गुप्ता, शशि कांत उपाध्याय ,सबिविंदर उपाध्याय, राजू उपाध्याय ,बलदेव प्रसाद गुप्ता लालमुनि गिरी , सुनिता सिंह, सुनील दुबे, मुखिया मुकेश सिंह के अलावा कई श्रद्धालु उपस्थित थे।