कालाबाजारी रोकने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा किया गया मूरतगंज बाजार का निरीक्षण
“किसी दुकानदार ने निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर न बेचे, अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही” – एसपी कौशाम्बी
कौशाम्बी।लॉकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अभिनन्दन व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में कालाबाजारी रोकने एवं आम जनमानस को खाद्य वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोखराज, चौकी प्रभारी मूरतगंज द्वारा पुलिस बल के साथ थाना कोखराज अन्तर्गत मूरतगंज बाजार में खाद्य वस्तुओं/किराना की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें किराना की दुकानों एवं गोदामों पर उपलब्ध खाद्य सामग्रियों का निरीक्षण किया गया । इस दौरान खाद्य सामग्री खरीदने आये ग्राहकों से जाना गया कि किन्ही वस्तुओं को निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर तो नहीं बेचा जा रहा है, साथ ही ग्राहकों को जागरूक किया गया कि कोई भी वस्तु निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर न खरीदें यदि कोई भी अधिक दाम पर वस्तु बेचता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा डायल 112 पुलिस को दें एवं खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेन्स को अवश्य बनाये रखें, साथ ही सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह कोई भी वस्तु निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर न बेचें यदि कोई ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने थाना क्षेत्रों में दुकानदारों/फल,सब्जी आदि के ठेलें वालों को अवगत करायें कि वह अपनी अपनी दुकानों/ठेलों पर रेट लिस्ट अवश्य चस्पा करेंगें एवं उन्हे अवगत कराया जाये कि कोई भी वस्तु निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर न बेचें यदि कोई भी ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
ReplyForward |