फसल राहत योजना का लाभ उठाएं पलामू के किसान – उपायुक्त

Share:

बेनीमाधव सिंह।

मोदीनगर पलामू : सार्वजनिक धन एवं किसानों के कल्याण दोनों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा झारखंड राज फसल राहत योजना के नाम से एक नई योजना की घोषणा की गई है।

ADVT.

यह योजना मुख्य रूप से किसी भी प्राकृतिक आपदा और प्राकृतिक दुर्घटना के कारण फसल की क्षति की स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य इस योजना को लागू किया गया है ।

ADVT.

पलामू के उपायुक्त ए दौडे ने अपने कार्यालय वेशम मे पलामू के किसानों से प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से निबंधन करा कर फसल राहत योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

ADVT.

ज्ञातव्य हो कि 15 जून से 15 अगस्त तक पलामू प्रमंडल मे औशत से काफी कम वर्षा पात हु ई है । इसके चलते किसानों का धान का विचडा खेत में लगा रह गया रह गया।

ADVT.

अवर्षा के अभाव में अगहानि एवं भदई दोनो फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गया है ।झारखंड सरकार द्वारा चलाया गया यह योजना भूमि हीन तथा भू स्वामी दोनों के लिए के लिए प्रावधान किया गया है ।वैसे किसान जिनके पास अपनी भूमि नहीं है , परंतु दूसरे के जमीन पर फसल लगाए हैं ,उनको भू स्वामी से सहमति के आधार पर उनको भी फसल राहत योजना का लाभ दिया जा सकेगा ।इसके तहत किसान प्रज्ञा केंद्र में अपना आधार,भू राजस्व रसीद ,बैक खाता संख्या तथा अपना मोबाइल नंबर का उपयोग कर फसल राहत की दावा हेतु पंजीयन करा सकते हैं।


Share: