भाजपा कार्यकर्ता की कथित हत्या के आरोप में पार्टी के ही नेता गिरफ्तार

Share:

दुलाल डोम पश्चिम बंगाल के बीरभूम के दुबराजपुर का बूथ अध्यक्ष है। उस पर दुबराजपुर के ही भाजपा कार्यकर्ता ३६ वर्षीय प्रतिहार डोम के कथित हत्या का आरोप लगा है। दुबराजपुर इलाके से प्रतिहार डोम का शव बरामद किया गया और भाजपा ने इसका आरोप टीएमसी के मत्थे मढ़ा। परंतु मृतक प्रतिहार की पत्नी ने भाजपा के ही बूथ अध्यक्ष दुलाल डोम पर आरोप लगाते हुए मंगलवार देर रात थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने दुलाल डोम को गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस ने बुधवार को बयान जारी करके कहा कि दुलाल डोम की गिरफ्तारी परिजनों की ओर से लिखित शिकायत के तौर पर हुई है। पूछताछ जारी है। परंतु प्रतिहार डोम के भाई ने टीएमसी के लोगों पर आरोप लगाया। उनका दावा था कि हत्या टीएमसी के लोगों ने की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस ने प्रतिहार की पत्नी का अपहरण करके जबरदस्ती मामला दर्ज कराया है।


Share: