कौशाम्बी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भम्रण कर लाकडाउन का लिया जायजा…

कौशाम्बी : जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन ने रविवार को विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया जायजा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पूरामुफ्ती, तिल्हापुर मोड़, बेलीराम कटरा सहित अन्य स्थानों का भ्रमण किया। आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तथा साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि, कोई भी व्यक्ति लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है। कोई भी व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन करते हुए यदि पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारीयों उपजिलाधिकारियों तथा संबंधित थाना प्रभारियों को निरंतर भ्रमणशील रहकर लाकडाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना माक्स के बाहर नहीं निकलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि, जिसके पास माक्स न हो वे तीन लेयर के कार्टन कपड़े से मुंह एवं नाक ढ़ककर ही बाहर निकलें। जो व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।