आदिवासी महाकुंभ दुबियाखाड़ को राजकीय मेला घोषित करना पूरे प्रमंडल के लिए सम्मान की बात :- अविनाश देव
बेनीमाधव सिंह।
संत मरियम स्कूल के चेयरमैन, सदस्य माटी कला बोर्ड झारखण्ड सरकार सह झामुमो नेता श्री अविनाश देव ने दुबियाखड़ मेला को राज्यकिय मेला घोषित करने पर सूबे के यशश्वी मुख्यमंत्री और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया है l श्री देव ने कहा की झारखंड के वर्तमान सरकार सर्वधर्म ,सर्व समाज हितैषी है l अपने वायदों के अनुरूप प्रत्येक वंचित वर्ग को उसके खोए हुए सम्मान और अधिकार को प्रदान कर रही है l इसी कड़ी में पलामू जिला अंतर्गत दुबियाखाड में लगने वाला आदिवासी महाकुंभ मेला को राज्य की लोकप्रिय सरकार ने राजकीय मेंला घोषित करके पूरे राज्य के आदिवासियों और समाज के शोषित वंचितों को उत्कृष्ट सम्मान दिया है l दुबियाखाड़ में प्रत्येक वर्ष आयोजित यह आदिवासियो का सबसे बड़ा मेला है l पलामू के उत्तरोत्तर विकास हेतु माननीय मंत्री जी का यह बेहतर प्रयास है l राज्य सरकार द्वारा राजकीय मेला घोषित होने पर यहां के लोग आह्लादित है l अपने उत्कृष्ट कार्य की बदौलत वर्तमान सरकार ने लोगों के बीच पैगाम दिया की अपने वायदों के अनुरूप जनता के हित के लिए यह सरकार सदैव तत्पर है l