सड़क निर्माण की मंजूरी विधायक पुष्पा देवी के सौजन्य से स्वीकृति प्रदान की गई

Share:

बेनीमामधव सिंह ।

मेदिनीनगर, पलामू : पंडवा प्रखंड के रबदी गांव में आज सोमवार को दोपहर राज्य संपोषित योजना मद से एक करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण की मंजूरी विधायक पुष्पा देवी के सौजन्य से स्वीकृति प्रदान की गई थी ।जिसका शिलान्यास विधायक द्वारा विगत 6 मार्च को किया गया था। निर्माण कार्य 600फिट सड़क की ढलाई हो चुकीहै। सोमवार को रब्दी के ग्रामिणो ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया ।ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना की मंजूरी रबदी गांव के नाम पर हुई है ।परंतु उनके गांव में सड़क निर्माण नहीं करा कर संवेदक द्वारा चक्रधरपुर से सदाबह नदी घाट तक किया जा रहा है, जो सरासर नजाज है । ग्रामीण का कहना है कि सड़क निर्माण की मंजूरी जिस गांव में दी गई निर्माण उसी गांव में होना चाहिए। ग्रामीणों द्वारा एक सामूहिक आवेदन देकर निर्माण कार्य को रबदी गांव मे कराने का आग्रह करते हुए उपायुक्त पलामू को सामूहिक आवेदन देकर निर्माण कार्य को रबदी गांव मे कराने की मांग की है। आवेदन पत्र पर 110 ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन उपायुक्त दिया गया है। आज दोपहर निर्माण स्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया है।संपर्क किए जाने के बाद विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने रबदी गांव मे भी ग्रामीणों को सड़क निर्माण की मांग को भी मंजूरी कराने की बात कही है । सड़क निर्माण कार्य को निर्बाध गति से संपन्न कराने का आग्रह विधायक द्वारा किया गया है।

श्रीमती पुष्पा देवी ने कहा कि गुणवत्ता को लेकर ग्रामीण शि।कायत कर सकते हैं निर्माण कार्य को रोकना उचित नहीं है ।उनको जहां सड़क बनाना है वह प्रस्ताव भेजे उसके लिए मंजूरी कराई जाएगी।


Share: