पलामू जिले के किसान मित्र संघ के सदस्यों ने झारखंड सरकार के कृषि निर्देशक श्रीमती निशा उरांव से भेंट की

Share:

बेनीमाधव सिंह।

पलामू जिले के किसान मित्र संघ के सदस्यों ने संघ के जिला अध्यक्ष रंजन दुबे एवं उपाध्यक्ष कृष्णा बैठा के नेतृत्व में झारखंड सरकार के कृषि निर्देशक श्रीमती निशा उरांव से मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में रंजन दुबे ने बताया कि पलामू समेत पूरे राज्य में किसानों की समस्या गंभीर बनी हुई है। क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां के लोग कृषि पर निर्भर रहते हैं। कृषि निदेशक से मुलाकात के क्रम में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें धान क्रय केंद्र में किसानों को एक मुक्त भुगतान किसानों को अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने प्रत्येक पंचायतों में एक कोल्ड स्टोरेज की स्थापना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को शुरू करना असमय बारिश होने से किसानों को फसल नुकसान में, उन्हें सहायता प्रदान करना समय पर किसानों को खाद एवं बीज मुहैया कराने, प्रत्येक गांव में सिंचाई हेतु डीप बोरिंग उपलब्ध कराना के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें श्रीमती निशा उराव ने बताया कि इसमें कई योजनाएं चल रही है। उसमें केवल सिस्टम सुधारने की जरूरत है। “आप सभी बंधु किसान और विभाग के महत्वपूर्ण कड़ी है आप किसान के आत्मा के दिलों में बसते हैं आप किसान के भगवान हैं हमारी योजनाओं को वहां पहुंचाने में आप मदद करते हैं इससे बड़ा पुण्य का काम और कुछ नहीं हो सकता है”। सारी बातों को गंभीरता से लेने के बाद कई मांगों को मानते हुए अगले वित्तीय वर्ष में शामिल करने का आश्वासन दी है। इस पर हम सभी सदस्यों ने मैडम को बुके देकर एवं अबीर गुलाल लगाकर होली की भी शुभकामनाएं दिए। साथ ही निर्देशक महोदया ने भी हम सभी सदस्यों को अबीर गुलाल लगाकर भी सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में आनंद सिंह रामसुंदर मेहता सुधांशु रंजन सिंह मनोज सिंह कृष्णा मेहता कामेश्वर राम विष्णु साव रविंद्र साहू इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे।


Share: