अवैध कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध चौकी प्रभारी के द्वारा की जा रही कार्रवाई
अनिल कुमार पटेल।
सहसो चौकी प्रभारी के प्रति लोगों मैं बढ़ रहा विश्वास ।

प्रयागराज सहसों। क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध जहां स्थानीय पुलिस के द्वारा निरंतर ही कार्यवाही की जा रही है। वहीं आज सहसों चौकी प्रभारी भीष्म नारायण द्वारा गौ तस्करों को दौड़ा कर पकड़ लिया गया और उनके साथ उचित कार्रवाई किया गया। गौ तस्कर गायों को डीसीएम (UP62 AT4245) से लेकर जा रहे थे की सूचना सहसो चौकी प्रभारी को मिली और वह अपने साथियों के साथ पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गौ तस्करी करने वाले लोगों में पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई का डर बैठ रहा है। लेकिन चौकी प्रभारी के द्वारा की जा रही निरंतर कार्यवाही से इस अवैध कारोबार पर लगभग पूर्णतया विराम लगता जा रहा है।
यदि कोई अगर फिर से इस कारोबार को करता है तो सभी ग्रामीण इस बात की सूचना चौकी प्रभारी को अवश्य देंगे। चौकी प्रभारी के प्रति स्थानीय लोगों में बढ़ते विश्वास के कारण ही चौकी क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियों पर विराम सा लग गया है। गायों की तस्करी करने वाले और गाय बछड़े को बेचने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा रही है।