करंट न्यूज़: प्रयागराज कोरोना अपडेट : मुंबई से लौटे पांच लोग कोरोना पॉजिटिव

Share:

प्रयागराज। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार वृद्धि हो रही है। आज पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने पाए गए । चार मरीज एक ही परिवार के हैं जो की सराय इनायत क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पति, पत्नी और उनके दो बच्चे बुधवार को मुंबई से प्रयागराज आए थे। इन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चारों को खांसी व जुकाम से पीड़ित पाया गया ।
पांचवा मरीज झूंसी इलाके का रहने वाला है यह भी मुंबई से लौटा है। इसको भी एसआरएन में ही भर्ती कराया गया था।
नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने इसकी पुष्टिï की है। इस तरह प्रयागराज जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 25 पहुंच गयी है। एसआरएन अस्पताल की कोरोना ओपीडी में भर्ती हो रहे मरीजों में अधिकांश मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों से आए हैं। मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती का प्रसव हुआ था। प्रतापगढ़ की रहने वाली इस महिला ने ऑपरेशन के बाद एक बेटी को जन्म दिया था। बच्ची चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में भर्ती है। उसके सैंपल जांच के लिए भेजे भी गये।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *