कुआ में फसे खूंखार तेंदुए (leopard) को जबाजो ने सुरक्षित निकला

Share:

अहमदनगर(महाराष्ट्र) के रहने वाले सर्पमित्र आकाश जाधव ने एक तेंदुए को कुआ से निकलने में सफल हुए। वे और उनके दल ने जैसे ही खबर लगा की गांव के करीब एक सूखे कुए में एक तेंदुआ गिर गया है और बहार नहीं निकल पा रहा है तो वे पुरे तैयारी के साथ वहा पहुँच गए। वहा पहुंचते ही पांच लम्बी मजबूत रस्सी के सहारे तेंदुए को सुरक्षित बहार निकलने के लिए एक बड़े पिंजड़े को निचे किया।

दल के एक सदस्य ने प्रोटेक्टिव गियर पहनकर और उसे रस्सी से जोड़ कर उसके सहारे ३० फ़ीट कुआ के मद्य तक पहुँच कर एक लम्बे डंडे के सहारे तेंदुए को पिंजड़े में जाने के लिए उकसाता रहा। तेंदुआ डरा हुआ तोह था ही, उसने कई बार दहाड़ मर कर युवक के ऊपर कूदने का प्रयास किया। पर तेंदुए को बहार निकलने के लिए दल सचेत थे और अपने साथी को उसका शिकार नहीं होने दिए। लगातार प्रयास से और काफी देर मशकत करने के बाद तेंदुआ पिंजड़े के अंदर चला गया और दल के साथी ने पिंजड़े को बंद कर दिया और सभी ने मिलकर तेंदुए को पिंजड़ा समेत बहार निकल लिया।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *