प्रीतमनगर गुरूद्वारे में दिखी बैसाखी की धूम

Share:

जयति भट्टाचार्य।
2022 का बैसाखी पर्व इस बार 14 अप्रैल को मनाया गया। बेहद धूमधाम से प्रयागराज स्थित प्रीतम नगर गुरूद्वारे में बैसाखी मनाई गई। गुरूद्वारे को सफेद और गुलाबी गुब्बारों से सजाया गया था। शाम से ही संगत की महिलाओं की भीड़ वहां जमा होने लगी थी क्योंकि कार्यक्रम के बाद लंगर था और लंगर का भोजन संगत की महिलाएं ही बनाती हैं।

इनमें प्रधान हैं हरदीप कौर और ममता, रंजीत इत्यादि महिलाएं उन्हें मदद करती दिखीं। बैसाखी का कार्यक्रम रात को करीब नौ बजे शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री जसप्रीत और उनके साथियों के कीर्तन से हुआ। इसके बाद जसमीत कौर और जपलीन कौर का कीर्तन था जिसमें तबले पर संगत जसप्रीत जी का था।

उसके बाद पुनः जसप्रीत जी और उनके साथियों ने कीर्तन गाया। इसके बाद प्रीतम नगर गुरूद्वारा के सचिव ने बैसाखी का महत्व बताते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया और बैसाखी की लख लख बधाइयां दीं। फिर गुरू ग्रन्थ साहिब को पूरे सम्मान के साथ उनके आराम कक्ष में पहुंचा दिया गया।

अंत में लोगों ने जमकर लंगर छका। करीब 250 से 300 लोगों ने लंगर में हिस्सा लिया। रंग बिरंगे कपड़ों में लोग एक दूसरे को बैसाखी की बधाई देते नजर आ रहे थे।


Share: