न्यूज़ अपडेट उत्तर प्रदेश : कांग्रेस ने बहु चर्चित अदिति सिंह को किया निलंबित
रायबरेली से विधायक, अदिति सिंह को कांग्रेस हाई कमांड ने महिला विंग से निलंबित कर दिया है । आपको याद दिला दे की अदिति सिंह तब चर्चे में आयी थी जब मीडिया के कुछ विशेषज्ञ यह अटकले लगा रहे थे की कांग्रेस युवराज राहुल गाँधी की निकाह उससे से हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार अदिति सिंह ने प्रियंका वडेरा की उत्तर प्रदेश में बस भेजने की निर्णय के खिलाफ सवाल कड़ा किया था इसीलिए महिला मोर्चा से महासचिव पद से उसे निलंबित कर दिया गया।