बड़ी खुशखबरी सोन नदी पर गढ़वा और रोहतास के बीच 2 साल में बनेगा 2.2 किलोमीटर लंबा पुल

Share:

डा अजय ओझा।
पटना/ रांची। पलामू प्रमंडल की सीमा पर बहने वाली सोन नदी पर श्रीनगर (झारखंड के गढ़वा) और पंडुका (बिहार के रोहतास) को जोड़ने वाले पुल का टेंडर निकाल दिया गया है. 2.2 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण 196 करोड़ की लागत से होगा। सब कुछ सामान्य रहा तो 2 साल में ये पुल बनकर तैयार हो जायेगा।

झारखंड में सोन पर बनने वाले इस पहले पुल के बन जाने से पलामू और गढ़वा से सासाराम की दूरी कम हो जाएगी। पलामू के लोगों को बनारस जाने के लिए 80 किलोमीटर की दूरी घट जाएगी।

क्या होगा लाभ ?

  • सोन नदी के दोनों तटों पर बसे परिवारों के बीच रोटी-बेटी का संबंध है. इसे निभाने के लिए लोगों को अबतक नाव से नदी पार करना पड़ता था. या चोपन (उत्तरप्रदेश) या डेहरी (बिहार) जाकर पुल पार कर आना-जाना पड़ता था. पुल के बन जाने से इस समस्या का निदान होगा ।
  • गढ़वा के श्रीनगर और रोहतास के पंडुका के बीच करीब 2 किलोमीटर लंबे पुल के बन जाने से गढ़वा जिले के मझिआंव, कांडी, विशुनपुरा, बरडीहा, भवनाथपुर आदि प्रखंड के लोगों को बनारस जाने के लिए करीब 80 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी।

– पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला आदि जिलों के अलावा छत्तीसगढ़ की ओर से आने वाले यात्रियों को जीटी रोड पकड़ने या वाराणसी जाने के लिए तीसरा विकल्प भी उपलब्ध हो जायेगा।

– पहले पलामू से बनारस जाने के लिए लोगों को या तो वाया औरंगाबाद-सासाराम या फिर वाया विंढमगंज-चोपन जाना पड़ता था। यह यात्रा ज्यादा समय भी लेती थी और थकान भी बहुत होता था। पुल बनने के बाद लोग सीधे सोन पार करके सासाराम पहुंचेंगे। यह दो से ढाई घंटे का समय भी बचाएगा और थकान भी कम होगी।


Share: