प्रतापगढ़ न्यूज़ :ट्रक में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 10 राशि गोवंश के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

जनपद के थाना सांगीपुर के उ0नि0 श्री रोहित कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के आमीशंकर पुल के पास स्थित एक बाग से एक ट्रक में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 10 राशि गोवंश के साथ 01 अभियुक्त हसीब पुत्र मो0 शफीक को गिरफ्तार किया गया जब कि उसके 4-5 साथि रात्रि में भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये। मौके पर बाग में पेड़ो के नीचे रस्सियों से बंधे 60-70 राशि गोवंशों को भी मुक्त किया गया। बरामदशुदा ट्रक को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सांगीपुर पर मु0अ0सं0 237/22 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 465, 471 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग अक्सर ट्रक की नम्बर प्लेट बदलकर उसमें गाय, बछड़ों को लादकर वध करने हेतु बिहार में ले जाकर बेच देते हैं और उससे मिले पैसों से अपनी जीविका चलाते हैं।
नोट- मौके से फरार अभियुक्तों को चिह्नित किया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चत की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
हसीब पुत्र मो0 शफीक निवासी ज्ञानीपुर, थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर।
बरामदगी 10 राशि गोवंश व 01 अदद बन्द बॉडी का 10 टायरा ट्रक जिस पर गलत नम्बर अंकित है व 01 अदद गलत नम्बर प्लेट।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री रोहित कुमार मय हमराह थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।


Share: