झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों का सम्मेलन संपन्न
डॉ अजय ओझा।
रांची 20 सितंबर*आज झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के *प्रभारी अविनाश पांडे जी प्रदेश निर्वाचन अधिकारी प्रकाश जोशी सह निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कसाना एवं भावेश चौधरी जी* की उपस्थिति में प्रदेश काँग्रेस कमिटी के *अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी* की अध्यक्षता में नव नियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों का सम्मेलन स्थानीय *संगम गार्डन बैंकवेट हॉल मोरहाबादी* रांची में संपन्न हुआ सम्मेलन में नेता *विधायक दल सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम* भारत जोड़ो यात्रा के *प्रदेश संयोजक सुबोधकांत सहाय* *भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश प्रभारी असंगठित कामगार काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज जी* प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के *कार्यकारी अध्यक्ष गण बंधु टिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर* *स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता कृषि मंत्री बादल पत्रलेख* *राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू* पूर्व प्रदेश अध्यक्ष *प्रदीप बालमुचू, सुखदेव भगत* विधायक गण *प्रदीप यादव उमाशंकर अकेला रामचंद्र सिंह कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह, भूषण बाड़ा* एवं अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के *सचिव प्रणव झा* भी उपस्थित रहे l प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन का मंच संचालन प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने किया lआज के बैठक में दो महत्तवपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया जो इसप्रकार है : पहला प्रस्ताव झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे ने रखा जिसमें कहा गया प्रदेश के पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों की भावनानुरुप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को बनाये जाने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखता हूं। इस प्रस्ताव का समर्थन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर नेता विधायक दल आलमगीर आलम , कार्यकारी अध्यक्ष बंधु टिर्की जलेश्वर महतो शहजादा अनवर मंत्री बनना गुप्ता, बादल पत्रलेख विधायक प्रदीप यादव, उमाशंकर अकेला, रामचंद्र सिंह, कुमार जयमंगल सिंह, भूषण बाड़ा पूर्व सांसद फुरकान अंसारी चन्द्रशेखर दुबे सहित सभागार में उपस्थित तमाम प्रदेश प्रतिनिधियों ने दोनों हाथ उठाकर किया l
दूसरा प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रखा जिसमें कहा गया कि समस्त प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधिगण इंडियन नेशनल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आदि जैसे पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्यों, प्रदेश चुनाव समिति और राज्य के एआईसीसी सदस्यों को नामित करने के करने के लिए अधिकृत करने के लिए सर्व सम्मति से प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन सभी प्रदेश प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर किया।
आज के प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर नेता विधायक दल आलमगीर आलम कार्यकारी अध्यक्ष बंधु टिर्की जलेश्वर महतो शहजादा अनवर मंत्री बनना गुप्ता, बादल पत्रलेख असंगठित कामगार काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज सुबोधकांत सहाय प्रणव झा, प्रदीप बलमुचू सुखदेव भगत ने किया l सेवा दल की प्रदेश मुख्य संगठक नेली नाथन ने वन्देमातरम गायन किया l
आज के सम्मेलन में अपने संबोधन में प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि देश आज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है केंद्र की सत्ता में बैठे भाजपा नित सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर है बेरोजगारी 45 वर्षों के उच्चतम पायदान पर है राजनैतिक ध्रुवीकरण के मद्देनजर लोगों को बांटने का काम चल रहा है लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को अपदस्थ करने के लिए संवैधानिक संस्थाओं केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है झारखण्ड इसका स्पष्ट उदाहरण है कॉंग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा झारखण्ड के लोगों में रची बसी हुई है यही कारण है कि सांगठनिक गतिविधियों के सफलता के साथ साथ हम महागठबंधन सरकार के जन हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन के जरिये जनता से किए गये वायदों को एक के बाद एक लगातार पूरा करने में लगे हुए हैं l
नव नियुक्त प्रदेश प्रतिनिधि की संगठन सशक्तिकरण की महती जिम्मेदारी है आज जो उन्होंने शपथ लिया और एक एक प्रतिनिधियों के ऊपर प्रखंड का जो पालकत्व की जिम्मेदारी दी गई है उसे ससमय पूरा करने के लिए लग जाएँ l भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के साथ साथ विचारधारा के साथ लोगों को जोड़ने के लिए साथ मे सदस्यता अभियान भी चलाना है l
स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश प्रदेश काँग्रेस कमिटी के राजेश ठाकुर ने करते हुए कहा कि समस्त नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन है यह विगत छह महीने के अथक मेहनत एवं प्रयास का परिणाम है कि आप और हम सब इस सभागार में उपस्थित हैं आदरणीय प्रभारी महोदय के मार्गदर्शन में झारखण्ड प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी लगातार केंद के द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के आयोजन के साथ साथ सदस्यता अभियान निर्वाचन प्रणाली के तहत प्रखंडों से लेकर ज़िला स्तर तक की कार्यवाही पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन अधिकारी श्रीमान प्रकाश जोशी जी सह निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कसाना भावेश चौधरी जी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में संभव कर पाए इसके लिए प्रदेश काँग्रेस कमिटी उनका आभार व्यक्त करती है l इस समय भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम चल रहा है इस कार्यक्रम को परस्पर सहयोग से सफ़ल बनाना है l
प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम झारखण्ड में पांचों प्रमंडल के सभी जिलों में कैसे आयोजित होगी कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक सुबोधकांत सहाय ने पॉवर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन के जरिये प्रदेश प्रतिनिधियों के समक्ष रखने का काम किया l
प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी उदित राज ने कहा कि यह महान उद्देश्य को लेकर आदरणीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व यात्रा चल रही है अपार ज़न समर्थन ने यह बतला दिया है कि कॉंग्रेस पार्टी भवदीयजनता के मुद्दों के लिए लड़ रही हैं, महंगाई के मुद्दों के लिए हम लड़ रहे है, बेरोजगारी के मुद्दों के लिए लड़ रहे हैं, ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ रहे हैं और कांग्रेस पार्टी सबसे प्रमुख विपक्षी पार्टी होने के नाते लड़ रही है; इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि सबसे मुखर नेता अगर कोई पूरे देश में है, तो वो राहुल गांधी है पर हमारा संघर्ष चुनावी मशीन से है इसलिए हमारी तैयारी उसी अनुरुप होनी चाहिए l
निर्वाचन अधिकारी प्रकाश जोशी ने प्रदेश में संचालित चुनावी प्रक्रिया को लेकर अपने अनुभव को साझा किया तथा झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित प्रदेश की पूरी टीम एवं राज्य के काँग्रेस शीर्ष नेतृत्व में शामिल तमाम नेताओं एवं यहां के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया कि मुझे एवं मेरे सहयोगियों भावेश चौधरी जी एवं जितेन्द्र कसाना जी को झारखण्ड में इस पूरी प्रक्रिया में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं झेलना पड़ा l
नेता विधायक दल आलमगीर आलम ने अपने संबोधन में तमाम नव नियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए संगठन सशक्तिकरण अभियान के लिए जुट जाने का आव्हान किया इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है जरूरत है ईमानदार प्रयास की उन्होंने कहा कि काँग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो आज अनवरत मुद्दों का संघर्ष कर रही है महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को गौण रख कर राजनीतिक लाभ के लिए देश को बांटने वालों को करारी शिकस्त देना है l
धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो ने किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गायन के साथ हुआ l
आज के सम्मेलन में प्रदेश के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गण केशव महतो कमलेश मानस सिन्हा संजय लाल पासवान अशोक चौधरी भीम कुमार रमा खलखो सुल्तान अहमद खान प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद राकेश सिन्हा डॉ एम तौसिफ आभा सिन्हा राकेश किरण मंजू कुमारी सतीश पॉल मूंजनी इश्वर आनंद संयोजक गण के एन त्रिपाठी सुखदेव भगत प्रदीप बलमुचू अजय दुबे जयशंकर पाठक जवाहरलाल सिन्हा आलोक दुबे कुमार राजा के साथ ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह विजय खान मंजूर अंसारी प्रमोद दुबे संजय पांडे अवधेश नारायण सिंह विनय सिन्हा दीपू सुरेंद्र सिंह ज्योति kसिंह मथारू हरिमोहन मिश्रा निरंजन पासवान संतोष सिंह शमशेर आलम अनादि ब्रह्म सोशल मीडिया इंचार्ज गजेंद्र सिंह पप्पू अजहर रमाश्रय प्रसाद मदन मोहन शर्मा सहित कुल तीन सौ बीस प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया l
प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी नव नियुक्त प्रतिनिधियों को कर्तव्य एवं दायित्व का शपथ ग्रहण करवाया।