झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी समन्वय समिति एवं जिला संयोजकगण की बैठक संपन्न

Share:

डॉ अजय ओझा।।

रांची, 20 सितंबर । आज झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के समन्वय समिति के सदस्यों एवं जिला संयोजकगण की महती बैठक आज राजकीय अतिथिशाला में समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रदेश काँग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें काँग्रेस पार्टी के चुनाव पूर्व जनता से किए गये वायदों के अनुसार एवं झारखण्डवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग राज्य में 1932 के खातियान को आधार बनाने के संलेख को कैबिनेट के द्वारा पारित किये जाने एवं राज्य के ओ बी सी वर्ग के आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत किये जाने, अनुसूचित जाति वर्ग 12 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण को 28 प्रतिशत किये जाने तथा आर्थिक रूप कमजोर वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत किये जाने के निर्णय का तथा राज्य में पुरानी पेंशन योजना एवं सर्व जन पेंशन योजना को लागू करने के निर्णय आँगन बाड़ी सहायिका सेविका के मानदेय बढ़ाये जाने के निर्णय पुलिसकर्मियों के क्षतिपूर्ति अवकाश के संबंध मे निर्णय सहायक पुलिसकर्मियों के सेवा विस्तार के निर्णय का सर्वसम्मति से स्वागत किया गया l

आज की बैठक में प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर नेता विधायक दल आलमगीर आलम सुबोधकांत सहाय मधु कोड़ा धीरज प्रसाद साहू गीता कोड़ा प्रदीप बालमुचू सुखदेव भगत बनना गुप्ता बादल पत्रलेख प्रदीप यादव प्रणव झा बंधु टिर्की जलेश्वर महतो शहजादा अनवर केशव महतो कमलेश अशोक चौधरी सुल्तान अहमद भीम कुमार रमा खलखो कालीचरण मुंडा जवाहरलाल सिन्हा जयशंकर पाठक कुमार राजा मानस सिन्हा संजय लाल पासवान उपस्थित थे l


Share: