उत्तर प्रदेश: 15 जून तक करें मुआवजे के लिए आवेदन

Share:

प्रयागराज। ऐसे कर्मचारी जिन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी की और उनकी जान चली गई, तो उनके परिजन 15 जून तक विभागाध्यक्ष के जरिए वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 15 जून शाम छह बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए पंचायती राज विभाग की ओर से बाकायदा पत्र जारी किया गया है।एक्सग्रेशिया विकल्प पर आवेदन करना होगा। यह आवेदन विभागध्यक्ष की ओर से किया जाएगा।

ये दस्तावेज होंगे मान्य: कोविड से संक्रमित मरीज के लिए एंटीजन, आरटीपीसीआर, पॉजिटिव टेस्ट, ब्लड रिपोर्ट, सीटी स्कैन माना जाएगा। वहीं पोस्ट कोविड में भी लोगों की मौत हो सकती है। ऐसे में ड्यूटी से 30 दिन के अंदर हुई मौत को माना जाएगा।

डीएम कराएंगे जांच, 22 तक रिपोर्ट करेंगे अपलोड: जिलाधिकारी सत्यापन कराकर अपनी संस्तुति 22 जून शाम छह बजे तक अपलोड करेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी किसी अधिकारी को नामित कर सकते हैं।

पोस्ट कोविड और नॉन कोविड को नहीं ले रहे हैं: चुनाव ड्यूटी में जान गंवाने वाले परिजनों को ऑनलाइन आवेदन में परेशानी हो रही है। कुछ लोगों ने बताया कि वेबसाइट पर नॉन कोविड और पोस्ट कोविड विकल्प नहीं लिया जा रहा है। इस विकल्प को भी रखना चाहिए। संबंधित अधिकारी से बात करने में वो इसमें असमर्थता जता रहे हैं।


Share: