ममता को लगी चोट : साजिश या नाटक
नन्दीग्राम। ममता बैनर्जी को लगी चोट । हादसा होते ही बयान बाजी तेज हो गयी। ममता का कहना है की जब नामांकन भरने गयी नन्दीग्राम, तो कोई भीड मे से जल्दी मे उनके पैर पर चड कर घायल कर दिया । उनका आरोप है की उनके प्रतिदवनदियो का साजिश का शिकार हुई है। दूसरे तरफ विपक्षी लोगो ने पूरे वाक्या को नाटक करार दिया। उनका कहना है की मुख्यमंत्री ने सहानुभूति प्राप्त करने के लिए ऐसा किया।